
किसी भी व्यक्ति को सफल बनाने में प्रेरणाशक्ति की बड़ी भूमिका होती है। यह हमारे मन में नई शक्ति का संचार कर हमें जोश से भर देती है। हम स्वयं को प्रेरित करने के लिए अनेक तरीकों को अपनाते है। जैसे विश्व के सफलतम व्यक्तियों की जीवनियां पढ़ते है, और जानने कि कोशिश करते है कि वो कौन सी बातें है जिन्होंने उन्हें सफल बनाया। इन्हीं बातों को लेकर मैंने यहां जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता को प्राप्त करने के लिए जो भी प्रयास किये है, उन्हे संक्षेप में प्रस्तुत कर रहा हूँ। आषा है आप मेरे द्वारा किये गये प्रयास के पीछे छिपी हुई मेहनत, लगन को समझ पायें। मेरा नाम जय प्रकाष काछी पिता श्री श्याम बदन काछी, मेरा जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में वर्ष 1983 में हुआ है, मैने अपनी प्रारम्भिक षिक्षा धनपुरी जिला शहडोल से प्राप्त की एवं उच्च षिक्षा शासकीय नेहरू महाविद्याल बुढ़ार से प्राप्त की।